1. 2G, 3G, 4G, 5G,भविष्य में 6G और ना जाने कितने ही G आयेंगे पर याद रखिए कि दुनिया में माताजी, पिताजी और गुरुजी के बिना कोई दूसरा जी काम नहीं आएगा |
2. चंद फासला जरूर रखिए हर रिश्तो के दरमियां क्योंकि भूलती नहीं दो चीजें चाहे जितना भुला लो एक घाव और दूसरा लगाव |
3. मिठास मुंह में बोले तो स्वाद, दिलों में घुले तो प्यार, मौसम में घुले तो बहार, रिश्तो में घुले तो जिंदगी स्वर्ग बन जाती है |
4. जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है हकीक़त बोली बंद आंखों में जो अपना होता है खुली आँखों में वही सपना होता है |
5. अच्छा व्यवहार सौंदर्य की कमी को पूरा कर सकता है लेकिन सौंदर्य कभी भी अच्छे व्यवहार की कमी को पूरा नहीं कर सकता |
6. धन पुस्तक मिलती है किंतु ज्ञान नहीं, धन से आभूषण मिलते हैं किंतु रुप नहीं, धन से सुख मिलता है किंतु आनंद नहीं, धन से साथी मिलते हैं किंतु सच्चे मित्र नहीं, धन से भोजन मिलता है किंतु भूख नहीं, हमसे दवा मिलती है किंतु स्वास्थ्य नहीं, धन से एकांत मिलता है किंतु शांति नहीं, धन से बिस्तर मिलता है किंतु नींद नहीं अत : धन के पीछे ना भागें धन से अधिक जरूरी हैं आपके रिश्ते, आपकी खुशियां, आपके अपने क्योंकि जिस धन को आप अपने कल के लिए बचा रहे हैं किसे पता कल कौन रहे ना रहे |
7. मां-बाप का बुढ़ापा उनके उम्र से नहीं बल्कि उनकी औलाद के रवैया से पता चलता है |
8. हर किसी से नम्रता से बात करें क्योंकि मीठा बोलने वाला कभी नहीं हारता |
9. मेरी गलतियां, मेरी कमियां मेरे सारे दोष अनदेखा कर देना प्रभु क्योंकि मैं जिस माहौल में रहता हूं उसे दुनिया कहते हैं |
10. विश्वास एक बहुत छोटा शब्द है लेकिन ये एक बार जिस पर हो जाता है फिर पूरी दुनिया चाह कर भी उसे नहीं तोड़ पाती और यह एक बार जिससे उठ जाता है फिर दोबारा कोई जोड़ भी नहीं पाता |
11. श्री कृष्ण जी कहते हैं कि सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता ना तो इस लोक में हैं और ना ही कहीं और |
12. मनुष्य का स्वभाव भी कितना अजीब है कि वो सोचता तो एक ज्ञानी की भांति है परंतु आचरण मूर्खतापूर्ण पद्धति पर करता है |
13. उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान जो घायल भी उम्मीदों से है और जिंदा भी उम्मीदों पर है |
14. घर बड़ा हो या छोटा लेकिन अभी मिठास ना हो तो इंसान तो छोड़िए चीटियां भी नहीं आएंगी |
15. कार्य को कथन के अनुरूप बनाइए, और कथन को कार्य के अनुरूप इससे प्रकृति के नियम का कभी उल्लंघन नहीं होगा |
16. उदारतापूर्ण कार्य स्वयं अपना पुरस्कार है |
17. एक बात हमेशा याद रखें कि आपको क्रोधित होने के लिए दंड नहीं दिया जाएगा बल्कि आपका क्रोध आपको खुद दंड देगा |
18. किसी को हरा देना बहुत आसान है लेकिन किसी को जीतना बेहद ही मुश्किल है |
19. जरा सा तुम बदल जाते जरा सा हम बदल जाते तो मुमकिन था कि शायद ये रिश्ते किसी सांचे में ढल जाते |
20. कई बार दिया तेल की कमी के कारण भी बुझ जाया करता है हर बार दोष हवाओं का नहीं होता |
21. मचलती तमन्नायें वक्त दर वक्त बदलती रहती हैं आंखें हैं बेजुबान फिर भी हर राज उगलती रहती हैं |
22. इश्क़ मरता कहां है साहब वो तो बस टुकड़ों में जिया करता है |
दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको ये सारे quotes जरुर पसंद आये होंगे,इश्क़ मरता कहाँ है साहब…. Best super powerful heart touching emotional quotes… कैसे लगे हमें कमेंट करके जरुर बताएं | आपका feedback हमारे लिए बेशकीमती है | अगर हमारे लिए आपकी कोई राय है तो आप हमें e-mail भी कर सकते हैं, और ऐसे ही अनमोल विचार, सुविचार या मोटिवेशनल कहानियों के लिए आप हमारे ब्लॉग और YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते |