1. संस्कार और संक्रमण दोनों ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलते हैं संस्कार जगत में मानव सभ्यता की स्थापना करते हैं और संक्रमण बीमारी फैला कर मानव सभ्यता का विनाश करता है |
2. जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धोखा खाया है |
3. आज कलके रिश्तो का हाल कुछ इस कदर हो गया है कि मानो अंतिम रस्म ही चल रही हो हम सबके दरमियाँ क्योंकि हम सब एक दूसरे को याद तो करते हैं पर बात नहीं करते |
4. माना कि वक्त सता रहा है मगर जीना कैसे है यह भी तो बता रहा है |
5. यह कलयुग नहीं मतलबी युग चल रहा है कि जब तक आप सामने वाले के मन की करते हैं तो आप अच्छे हैं मगर एक बार यदि आपने अपनी मन की कर ली तो आपकी सभी अच्छाइयाँ बुराइयों में तब्दील हो जाती हैं |
6. गलत सोच और गलत अंदाजा इंसान को हर रिश्ते से गुमराह कर देते हैं |
7. अक्सर लोग कहते हैं कि एक जरा सी बात पर रिश्ता टूट गया गया पर उस जरा सी बात के पीछे बहुत बड़ी बड़ी बातें होती हैं और वो जरा सी बात बर्दाश्त की आखरी बात होती है |
8. दुआएं कभी रद्द नहीं होती वह तो बस बेहतरीन वक्त पर ही कुबूल होती हैं |
9. कुछ बातें दिल में दफन हो जाए तो ही अच्छा है क्योंकि अक्सर सच्ची बातें रिश्ता तोड़ देती हैं |
10. यदि जिंदगी में आपको खुश रहना है तो आप अपनेआप में ही खुश रहें और किसी से कोई उम्मीद ना करें |
11. कुछ लोग छिपकर भीआपकी परवाह करते हैं पर बोलते नहीं क्योंकि वो रिश्ता निभाते हैं तौलते नहीं |
12. कुछ लोग हमसे इस कदर भी रूठ जाते हैं जैसे उन्हें किसी और ने मना लिया हो |
13. अच्छे संस्कार किसी मॉल से नहीं बल्कि परिवार के माहौल से मिलते हैं |
14. इंद्रधनुष बनने के लिए बारिश और धूप दोनों की जरूरत होती है हमारी जिंदगी भी कुछ ऐसी ही है इसमें दुख हैं तो सुख भी है, बुराइयां हैं तो अच्छाइयां भी हैं, अंधेरा है अभी तो उजाला भी है और जीवन के लिए यह सभी जरूरी है |
15. जिंदगी का हर दिन हर घंटा हर मिनट हर पल विशेष है बहुत खास है जैसे सितारों के साथ आकाश है रिश्तो के साथ विश्वास है सच्चे मन से पलकों को बंद करके देख लीजिए हमारा सतगुरु हर पल हमारे साथ है |
16. नफरत खुल कर और मोहब्बत छिपके करते हैं लोग, अपनी ही बनाई हुई दुनिया से कितना डरते हैं लोग |
17. नदी जब किनारा छोड़ देती है राह की चट्टान तक तोड़ देती है बात छोटी सी अगर चुभ जाए दिल में तो दिल के रास्तों को भी मोड़ देती है |