1. हमेशा बांटने की आदत डाली है चीजें भी, ज़ज्बात भी और खुशियां भी |
2. एक व्यापारी ने अपने उधारिये से बहुत ही मासूमियत से सवाल पूछा कि मेरा फोन नहीं उठाना है तो मत बताओ बस इतना बता दो कि खराब क्या है तबीयत या फिर नियत..
3. देखी जो नब्ज मेरी हंसकर वो हकीम बोला जा जमाले महफिल पुराने दोस्तों के साथ तेरे हर मर्ज की दवा वही हैं दोस्तों से रिश्ता रखा करो जनाब ये वो हकीम हैं जो अल्फाज़ से इलाज कर दिया करते है खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर ये कमबख्त दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते बच्चे वसीयत पूछते हैं, रिश्ते हैसियत पूछते हैं, वो दोस्त ही हैं जो मेरी खैरियत पूछते हैं |
4. दीवार जिंदगी में कितनी अहम है ज़रा ध्यान से समझिएग पंखा दीवार पे, टीवी दीवार पे, AC दीवार पे और आखिरी में आदमी दीवार पे वह भी श्रृंगार के साथ |
5. मदद भी बड़ी अजीब चीज है करो तो लोग भूल जाते हैं और ना करो तो याद रखते हैं |
6. दुश्मन बनाने के लिए जरूरी नहीं कि आप लड़ाई करें बस सच बोलें बेशुमार दुश्मन आपको आपके खानदान में ही मिल जाएंगे |
7. जब सोच में बीमारी लग जाए तो इंसान होश में रहकर भी बेहोश ही रहता है |
8. काम ऐसा कीजिए कि लोग आपको गेस्ट नहीं चीफ गेस्ट बनाकर बुलाएं |
9. यूं तो हमें जिंदगी में आवाज देने वाले ढेरों मिल जाते हैं लेकिन हम ठहरते वही हैं जहाँ हमें अपनेपन का एहसास होता है |
10. हैरान रहते हैं कई लोग दूसरों के सब्र का पैमाना देखकर कि उन्हें किसी ने याद भी नहीं किया और उन्होंने उनका इंतजार भी नहीं छोड़ा |
11. जिंदगी का सबसे बड़ा रहस्य यही है कि हम जानते हैं कि हम किसके लिए जी रहे हैं मगर ये कभी नहीं जान पाते कि हमारे लिए कौन जी रहा है |
12. हद से बढ़कर कोई भी चीज अच्छी नहीं होती बारिश और हवा अगर हद से बढ़ जाए तो तूफान बन जाती है और इंसान अगर हद से बढ़ जाए तो वो शैतान बन जाता है |
13. जो घमंड में हैं उन्हें उनका घमंड ही हराएगा मैं क्या हूं उन्हें ये वक्त बताएगा |
14. नसीहत अच्छी देती है दुनिया बशर्ते दर्द किसी गैर का होना चाहिए |
15. कहानी वही है बस किरदार बदल रहे हैं लोग वही हैं बस व्यवहार बदल रहे हैं |
16. हर सुबह एक नया सूरज हमें यह बताने के लिए निकलता है कि उजाला बांट देने से खुद का उजाला कम नहीं होता |
17. कोई इंसान यदि आपकी गलतियां निकालता है तो आपको खुश होना चाहिए क्योंकि कोई तो है जो आपको पूर्ण दोष रहित बनाने के लिए अपना दिमाग और समय दोनों दे रहा है |
18. किस्मत आपके हाथ में हो या ना हो लेकिन निर्णय आपके हाथ में जरूर होता है आपकी किस्मत आपका निर्णय तो नहीं बदल सकती लेकिन हां आपका निर्णय आपकी किस्मत जरूर बदल सकता है |