1. कुछ चीजें दिल को सुकून देती हैं तुम्हारा चेहरा उसमें सबसे पहले आता है |
2. तुम्हारी तस्वीर खींची थी मैंने अब वो तस्वीर खींचती है मुझे |
3. मैं गवाही नहीं देता झूठी दलीलों से, हारा हुआ इश्क कभी जीता नहीं गया वकीलों से |
4. सोच रहा था एक मैं ही हूं जो बिखर गया हूं दिल लगाने से मगर हर किसी का यही किस्सा था जब रूबरू हुआ जमाने से |
5. मसला दिल का था और दिल ही मसला गया |
6. जहां तक आकर तुम वापस गए हो, वहां अब तक कोई पहुंचा ही नहीं |
7. वाकिफ़ थे ना तुम हर आदत से मेरी, तो फिर कैसे भूल गए तुम भी आदत थे मेरी |
8. अगर वो चाहती तो मुझको इतना भी कर सकती थी कि दुल्हन गैर की बनने से पहले वो मर भी सकती थी |
9. कमियां सब में होती हैं मुझ में भी हैं बस तुम्हारी |
10. मुझे इश्क देखना है आओगे ना? एक ख्वाहिश है मेरी भी रूठ जाने की मनाओगे ना..?
11. एक रोज मेरी मोहब्बत के लिए तरस जाओगे मुझसे ज्यादा कोई मोहब्बत नहीं करता यह समझ जाओगे |
12. लॉकडाउन, कर्फ्यू और धारा 144 कहां जानती हैं तुम्हारी यादें कोई सरकारी आदेश कहां पालती हैं |
13. कुछ अधूरा था जो पूरा हुआ ही नहीं कोई था मेरा जो मेरा हुआ ही नहीं |
14. किसी के अंदर प्रेम जगा कर उसे छोड़ देना उसकी हत्या के बराबर होता है |
15. जो बीत गया है अब वह दौर ना आएगा इस दिल में तेरे सिवा कोई और ना आएगा |
16. इसी उम्मीद पर रोज चिराग जलाते हैं कि आने वाले वर्षों बाद भी आते हैं |
17. ख्वाब बोये थे लेकिन दर्द काटा है इस मोहब्बत में दोस्त खूब घाटा है |
18. तबीयत भी ठीक थी दिल भी बेकरार ना था बात उन दिनों की है जब किसी से प्यार ना था |
19. ढूंढा करोगे हर किसी में देखना वह मंजर भी आएगा, हम भी याद आएंगे और आंखों में समंदर भी आएगा |
20. गौर किया हालत पर अपनी तो हंसी आ गई हँसी ऐसी ऐसी आई कि रोना आ गया |
21. राज़ पहले कई साल छुपाए उसने वो मेरे नहीं ये आज ही बताए उसने |
22. तेरे खत से वो पहली सी खुशबू नहीं आती कुछ तो बात है जो मेरे समझ नहीं आती |
23. मेरी रूह से लिपटे रहते हैं तेरी यादों के एहसास अब कैसे बताऊं दुनिया को तू दूर है या पास |
24. वो थोड़ा था किसी और का हुआ मैंने उसे पूरा छोड़ दिया |
25. मैं तो फिर भी गले लगाने को तैयार था ये जानते हुए भी कि लोग मर रहे हैं हाथ मिलाने से |
26. सोच थी कि कभी लगाएंगे साड़ी में पिन तुम्हारी अफसोस तुम थे ही नहीं किस्मत में हमारी |
27. इस बेचैन दिल का सुकून हो तुम बस इतना जान लो मेरा जुनून हो तुम |
28. किसी के हाथ में अपनों का हाथ देखना ऐसा है जैसे मौत देखना |
29. आखरी दफा भी नहीं मिले हम बिछड़ने के लिए मोहब्बत में इससे ज्यादा बेबसी और क्या होगी |
30. वह अभी तक याद है मुझे और मुझे लानत है ऐसी याददाश्त पर |
31. दिल की बेकरारी को यह दवा जरूरी है दिन में एक दफा तुझे देखना जरूरी है |
दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको ये सारे quotes जरुर पसंद आये होंगे, तुम्हारी तस्वीर खींची थी मैंने अब वो तस्वीर… Best super powerful motivational heart touching emotional quotes.. कैसे लगे हमें कमेंट करके जरुर बताएं | आपका feedback हमारे लिए बेशकीमती है | अगर हमारे लिए आपकी कोई राय है तो आप हमें e-mail भी कर सकते हैं, और ऐसे ही अनमोल विचार, सुविचार या मोटिवेशनल कहानियों के लिए आप हमारे ब्लॉग और YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते |