एक बार बुद्ध से उनके एक शिष्य ने पूछा भगवन आपने आज तक यह नहीं बताया कि मृत्यु के बाद क्या होता है |
शिष्य की बात सुनकर बुद्ध मुस्कुराए और बोले – पहले तुम मेरी एक बात का जवाब दो |
अगर कोई कहीं जा रहा हो और अचानक कहीं से आकर अचानक उसके शरीर में एक जहर भरा तीर लग जाए तो उसे क्या करना चाहिए ?
पहले शरीर में घुसे तीर को हटाना चाहिए या अगर यह देखना चाहिए कि बाण किधर से आया है और किसे लक्ष्य कर मारा है |
शिष्य ने कहा – पहले तो शरीर में घुसे तीर को तुरंत निकालना चाहिए नहीं तो ज़हर पूरे शरीर में फैल जाएगा |
बुद्ध ने कहा बिल्कुल ठीक कहा तुमने…!!
अब जरा यह बताओ कि पहले इस जीवन के दुखों के निवारण का उपाय किया जाए या मृत्यु के बाद की बातों की बारे में सोचा जाए |
शिष्य अब समझ चुका था और उसकी जिज्ञासा अब शांत हो गई |
दोस्तों आपको यह वीडियो कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइए इस वीडियो को अभी लाइक करें धन्यवाद दोस्तों |