अगर आपने यह वीडियो पूरा देख लिया तो परेशानियों से 100% बाहर निकल जाओगे बस इस वीडियो को पूरा अंत तक देख लेना चलिए एक छोटे से उदाहरण से समझते हैं –
एक बार की बात है एक YOUNG COUPLE थे जो शुरुआत में प्रेम करते थे लेकिन बाद में वह हमेशा लड़ते रहते थे | एक दिन वह लोग पिकनिक के लिए पहाड़ों पर घूमने गए और वहां एक घटना घट गई लड़की का पैर फिसला और वह पर्वत के किनारे पर लटक गई |
लड़का उस लड़की को बचाना तो चाहता था लेकिन वह खुद भी परेशानी में था जब उसने लड़की को बचाने की कोशिश की तो वो पत्थरों के द्वारा कुचल गया और लड़का भी यह नहीं जानता था कि वहां लड़की के नीचे सांप है ठीक उसी तरह उस लड़की को भी नहीं पता था कि वह लड़का पत्थरों द्वारा कुचला जा रहा है |
अब उस लड़की ने सोचा – ” मैं गिर रही हूं और चढ़ भी नहीं सकती क्योंकि अगर मैंने चढ़ने की कोशिश भी की तो ये सांप मुझे काट लेगा पता नहीं ये लड़का थोड़ी और कोशिश क्यों नहीं करता और मुझे ऊपर क्यों नहीं खींच लेता |”
उसी प्रकार लड़के ने सोचा – ” मैं खुद बहुत दर्द में हूं फिर भी मैं तुम्हें जितना खींच सकता हूं उतना खींचने की कोशिश कर रहा हूं क्यों तुम थोड़ा और कोशिश नहीं करती और ऊपर चढ़ जाती |
अब इस सिचुएशन में दोनों ही बहुत बुरी कंडीशन में थे और इस लड़की ने लड़के का हाथ छोड़के मर जाने को सोचा | उसने हाथ छोड़ा और पर्वतों से गिरकर मर गई वहां लड़का पत्थरों के बीच कुचलकर मर गया |
दोस्तों अब आप इस दर्द भरी स्टोरी से क्या समझे…??
दूसरे व्यक्ति को क्या परेशानी हैं, वो खुद किस समस्या में है आप ये नहीं देख सकते और दूसरा व्यक्ति ये नहीं देख सकता कि आपको क्या तकलीफ है | यह जीवन है इस जी किसी भी मोड़ पर हमें अपने दोस्तों रिश्तेदारों की फीलिंग को समझना चाहिए हमें हमेशा दूसरी तरफ से भी सोचने की कोशिश करनी चाहिए ताकि हम एक दूसरे को समझ पायें |
कभी कभी सामने वाले को समझना ज्यादा जरूरी होता है बजाए आपके सही होने से |
UNDERSTANDING IS NATURE OF LAW
किसी एक क्षण की MISUNDERSTANDING भी एक ज़हर के समान होती है जैसा कि आपने इस स्टोरी में सुना और ये एक छोटी सी MISUNDERSTANDING काफी है आपके वो 1000 पल जो आपने समय बिताये हैं उसे एक पल में नष्ट करने के लिए |
किसी भी रिश्ते को बनाने और बनाए रखने के लिए समझदारी बहुत जरूरी है |
BE KIND TO PEOPLE, EVERYONE WE MEET IS FIGHTING THEIR OWN BATTLE.