1. Secret of your Success
अगर आप अपनी सफलता का सीक्रेट किसी से बताएंगे तो लोग वही same चीज try करेंगे अगर वो fail हो जाएंगे तो वो आपको easily blame कर देंगे कि आपने उन्हें सफलता का सही रास्ता नहीं बताया |
So Never Share Your Secret of Success it is not applicable to everyone.
2. Don’t Share Your Problems
अपनी परेशानियां किसी से बांटने पर आप उस समय तो हल्का और बोझ कम महसूस करेंगे लेकिन कुछ लोग आपकी समस्या को कम नहीं करेंगे बल्कि वो उसे एक issue बना लेंगे infect 20% लोगों को तो कोई फर्क भी नहीं पड़ता और 70% लोगों को खुशी होगी कि आप परेशानी में हैं और केवल 10 % लोग ऐसे होंगे कि उन्हें वाकई कोई चिंता होगी |
Think Twice Before You Share Your Problems
3. Your Dream
अगर आप already अपने सपने और goals सेट कर चुके हैं तो सबसे बढ़िया तरीका है कि आप उसे अपने आप तक सीमित रखें because इन्हें दूसरों के साथ share करने में हो सकता है आपका point of view आपके goals के प्रति पूरी तरह बदल जाए और आप confused हो जाएं |
Always remember हम 10 लोगों से कभी भी एक जैसी राय या सलाह नहीं ले सकते because every man’s point of view is different from each other.